फुलवरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के पैकौली बद्दो गांव में पंचायती के दौरान हुई मारपीट में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस मामले में कुल छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गांव निवासी तबरेज आलम ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया कि पंचायती के दौरान आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और उन पर तथा अन्य लोगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया. कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जांच में पुलिस ने रविवार को अख्तर हुसैन और शोएब आलम को गिरफ्तार किया. शेष आरोपितों की तलाश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
