कुचायकोट में पिकअप की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन से बाइक सवार दो युवकों धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये.

गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन से बाइक सवार दो युवकों धक्का लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में कुचायकोट थाने के कर्णपुरा गोव के निवासी धनंजय पांडेय और पारस मिश्रा बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार, बाइक सवार युवक अपने कार्य से कहीं जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे पिकअप ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को तुरंत सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही कुचायकोट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANISH RAJ

MANISH RAJ is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >