सांसद ने सुनी लोगों की फरियाद, दिया त्वरित निष्पादन का भरोसा

गोपालगंज. सांसद सह जद(यू) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर, सांसद कक्ष में जनता दरबार लगाया. इसमें विजयीपुर, हथुआ, बैकुंठपुर, उचकागांव, गोपालगंज, कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया, भोरे, फुलवरिया, कटेया प्रखंडों से काफी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे.

By Sanjay Kumar Abhay | April 28, 2025 6:02 PM

गोपालगंज. सांसद सह जद(यू) राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर, सांसद कक्ष में जनता दरबार लगाया. इसमें विजयीपुर, हथुआ, बैकुंठपुर, उचकागांव, गोपालगंज, कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया, भोरे, फुलवरिया, कटेया प्रखंडों से काफी संख्या में फरियादी अपनी-अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. सांसद ने जरूरतमंद लोगों की समस्याएं सुनीं. ज्यादातर मामले जमीन विवाद, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता से इलाज कराने, विदेश से संबंधित समस्या, सड़क संबंधी समस्या, स्थानांतरण के लिए एम्स, पीजीआइ, लखनऊ में दिखाने से जुड़े हुए थे. क्षेत्र से आयी सम्मानित जनता की समस्याओं को सुनते हुए समस्या का त्वरित निष्पादन करने के लिए संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से निर्देश दिये. मौके पर सांसद प्रतिनिधि रामाशीष सिंह, धर्मनाथ सिंह जी (मुखिया, जादोपुर दुखहरण) उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है