बलथरी चेकपोस्ट पर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद, हरियाणा का तस्कर गिरफ्तार

कुचायकोट. कुचायकोट पुलिस ने गुरुवार को बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान ट्रक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 4, 2025 6:56 PM

कुचायकोट. कुचायकोट पुलिस ने गुरुवार को बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान ट्रक से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले के गोहाना थाना के ग्राम खेड़ी दमकन निवासी राजेंद्र सिंह के पुत्र सुनील के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार वाहन की तलाशी में कुल 16 कार्टन में रखी 187 बोतल अंग्रेजी शराब मिली, जिसकी मात्रा लगभग 140.250 लीटर बतायी गयी है. प्रतिबंधित शराब की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी को पुलिस ने बड़ी सफलता माना है. आरोपित को गिरफ्तार कर आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस टीम इस सप्लाइ रूट और उससे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है