बनियाछापर में दंपती को मारपीट कर किया घायल, दो नामजद

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आयी है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 4, 2025 7:41 PM

फुलवरिया. फुलवरिया थाना क्षेत्र के बनियाछापर गांव में आपसी विवाद के चलते मारपीट की घटना सामने आयी है. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों हीरालाल सिंह और उनके पुत्र मोहन कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पीड़ित संजय सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह वे घर से काम के लिए निकल रहे थे, तभी आरोपितों ने उन्हें रोककर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. विरोध करने पर दोनों ने लाठी-डंडा और रॉड से हमला कर घायल कर दिया. बचाव करने पहुंची संजय की पत्नी के साथ भी मारपीट की गयी. घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है