भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बने अभयानंद, दहीभाता में खुशी की लहर

फुलवरिया. उचकागांव प्रखंड के दहीभाता गांव के युवा अभयानंद कुमार ने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 4, 2025 6:29 PM

फुलवरिया. उचकागांव प्रखंड के दहीभाता गांव के युवा अभयानंद कुमार ने भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जैसे ही उनके चयन की खुशी भरी सूचना गांव पहुंची, परिवार से लेकर पूरे गांव में उत्साह की लहर दौड़ गयी. परिजनों और ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर एक-दूसरे को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. अभयानंद दहीभाता निवासी नंजय कुमार और रीना देवी के पुत्र हैं. उनके चयन के उपरांत भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और बढ़ गया. इस उपलब्धि ने न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गोपालगंज जिले को गौरवान्वित किया है. उनकी बहन पल्लवी कुमारी और मित्र हरिओम कुमार ने भी इस बड़ी सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए मिठाइयां बांटी और परिवार के साथ जश्न मनाया. गांव के बुजुर्गों ने उन्हें आशीर्वाद देते हुए कहा कि ऐसे युवा ही समाज और देश का गौरव बढ़ाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है