हथुआ-भटनी रेलखंड को मिलेगी रफ्तार, लोस में खंड को पूरा करने को सांसद ने उठायी मांग

उचकागांव. जिले के पश्चिमी क्षेत्र के लिए सपना बने हथुआ-भटनी रेलखंड परियोजना को पूरा करने की कवायद अब तेज होने की उम्मीद है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | December 4, 2025 6:27 PM

उचकागांव. जिले के पश्चिमी क्षेत्र के लिए सपना बने हथुआ-भटनी रेलखंड परियोजना को पूरा करने की कवायद अब तेज होने की उम्मीद है. लोकसभा के शीतकालीन सत्र में गोपालगंज सांसद एवं जद(यू) के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार सुमन ने इस रेल परियोजना से जुड़े लंबित कार्यों पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया. सांसद ने बताया कि नॉर्थ-इस्ट रेलवे के इस 79.64 किलोमीटर लंबे प्रोजेक्ट पर वर्ष 2019 तक 277.13 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. इसमें से लगभग 31 किलोमीटर ट्रैक बिछा दिया गया है, लेकिन पंचदेवरी से भटनी तक 48.64 किलोमीटर हिस्से में भूमि अधिग्रहण लंबित रहने के कारण परियोजना रुकी हुई है. उन्होंने रेल मंत्री से अनुरोध किया कि शेष हिस्से के लिए आवश्यक धनराशि और प्रशासनिक स्वीकृति शीघ्र उपलब्ध करायी जाये, ताकि काम तेजी से शुरू हो सके. सांसद ने कहा कि इस रेलखंड के पूरा होने से रेलवे को बेहतर राजस्व मिलेगा और गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के लगभग 32 लाख लोगों को देश के विभिन्न हिस्सों में आवागमन में बड़ी सुविधा होगी. गौरतलब है कि इस परियोजना का शिलान्यास पूर्व रेल मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किया था. पहले चरण में हथुआ जंक्शन से फुलवरिया तक लाइन चालू हुई और बाद में इसे विस्तार देकर पंचदेवरी तक पहुंचाया गया. इसके बाद परियोजना ठंडे बस्ते में चली गयी थी. अब संसद में इस मुद्दे के दोबारा उठने से लोगों में उम्मीद जगी है कि यह महत्वपूर्ण रेलखंड जल्द ही पूरा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है