24 घंटे में 20 अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गये जेल

गोपालगंज. जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर विभिन्न मामलों के कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

By GOVIND KUMAR | December 4, 2025 6:53 PM

गोपालगंज. जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से गोपालगंज पुलिस ने पिछले 24 घंटे में कई थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर विभिन्न मामलों के कुल 20 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इन गिरफ्तारियों में मारपीट, अवैध गतिविधि, शराब सेवन और मद्यनिषेध उल्लंघन से जुड़े मामले शामिल हैं. सिधवलिया थाना क्षेत्र से सुरेश पाल और रामवृक्ष पाल को गिरफ्तार किया गया. उचकागांव थाना क्षेत्र में बैरिया दुर्ग की एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं, गोपालपुर थाना द्वारा शराब पीने के आरोप में विशिन विजेंद्र आनंद को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार विशंभरपुर थाना क्षेत्र से मोहन सिंह और संजीत कुमार सिंह को शराब सेवन के आरोप में पकड़कर जेल भेजा गया. बरौली थाना पुलिस ने सुमित कुमार को मद्यनिषेध उल्लंघन मामले में गिरफ्तार किया. कुचायकोट थाना क्षेत्र में लगातार कार्रवाई करते हुए मोहम्मद सुहेल, एमामुल हक, हसनैन और सैफ खान को शराब सेवन के आरोप में हिरासत में लिया गया. श्रीपुर थाना द्वारा अरुण गुप्ता को अवैध शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया. यादोपुर थाना ने सत्येंद्र कुमार को शराब सेवन के आरोप में पकड़ा. हथुआ थाना क्षेत्र से शभ यादव को हिरासत में लिया गया. कटेया थाना क्षेत्र से हरेराम चौबे और मथुरा चौबे को अवैध गतिविधि के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा कटेया थाना द्वारा सनोज पासी और गोविंदा पासी को शराब सेवन के आरोप में जेल भेज दिया गया. कुचायकोट थाने की एक पुरानी लंबित कार्यवाही में अरुण कुमार को गिरफ्तार किया गया. नगर थाना पुलिस ने भी एक व्यक्ति को मद्यनिषेध उल्लंघन में हिरासत में भेजा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है