राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयार करें नोटिस : सचिव
गोपालगंज. व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बैठक की गयी.
गोपालगंज. व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से बैठक की गयी. सचिव अनूप कुमार उपाध्याय ने बुधवार को एलडीएम एवं जिले के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों को 10 मई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अधिकाधिक वादों को चिह्नित करने एवं चिह्नित वादों में थाने का नाम अंकित करते हुए दो प्रति में नोटिस तैयार कर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय को अतिशीघ्र भेजें. प्राप्त नोटिसों का समय पर थानों के माध्यम से तामिला कराया जा सके. नेशनल लोक अदालत के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के लिए अपने-अपने बैंक शाखाओं में नेशनल लोक अदालत का बैनर लगाने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में एलडीएम, सेंट्रल बैंक, एसबीआइ मुख्य शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा, उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल कोऑपरेटिव यूनियन बैंक आदि विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक उपस्थित हुए. सभी शाखा प्रबंधकों को चिह्नित वादों में पक्षकारों के बीच प्री-सिटिंग करने के लिए भी निर्देशित किया गया. साथ ही इस बार की लोक अदालत में पिछले लोक अदालत से अधिक बैंक लोन वादों को निष्पादित करने के लिए भी निर्देशित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
