महरादेउर में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर लोगों ने घंटों जाम की सड़क
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरे-पंचदेवरी मुख्य पथ पर गुरुवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब महरादेउर गांव में स्थित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के भोरे-पंचदेवरी मुख्य पथ पर गुरुवार को उस समय तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब महरादेउर गांव में स्थित सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाये जाने के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जाम के चलते मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया, जिससे राहगीरों और वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि महरादेउर बाजार स्थित जिस सरकारी भूमि पर वर्षों से चहारदीवारी बनी हुई थी और जिसके भीतर पानी की टंकी भी मौजूद है, उसे गांव के ही निवासी ने जबरन तोड़ दिया. इस कार्रवाई की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और विरोध में सड़क पर उतर आये. उन्होंने मुख्य सड़क पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा. सीओ अनुभव कुमार राय, थाना प्रभारी समेत अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया और किसी तरह जाम को हटवाया. अधिकारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जायेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
