बथना राम-जानकी मंदिर में कल होगा सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने की व्यापक तैयारी

प्रखंड के यूपी बॉर्डर पर स्थित बथना राम-जानकी मंदिर के कैंपस में बुधवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया है.

By Sanjay Kumar Abhay | April 7, 2025 5:41 PM

कुचायकोट. प्रखंड के यूपी बॉर्डर पर स्थित बथना राम-जानकी मंदिर के कैंपस में बुधवार को सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन किया गया है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से हर साल की तरह इस वर्ष भी यज्ञोपवीत की व्यापक तैयारी की गयी है. संत शिरोमणि स्वामी विशंभर दास जी महाराज के सान्निध्य में सामूहिक यज्ञोपवीत की तैयारी अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष पं राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में चल रही है. सोमवार को शहर में प्रमुख लोगों को निमंत्रण कार्ड का वितरण किया गया. शहर के प्रमुख लोगों को यज्ञोपवीत संस्कार में शामिल होने की अपील की गयी है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की ओर से इस बार एक वैश्य बटुक को भी शामिल किया गया है. यूपी व बिहार के इलाके के 21 बटुकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. वहीं और भी संख्या के बढ़ने के आसार हैं. पिछले एक दशक से यहां यज्ञोपवीत के कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से होता रहा है. अब यह समारोह एक बड़ा आयोजन का रूप ले रहा है. जिले के प्रमुख आचार्यों के द्वारा यज्ञोपवीत कार्य को संपन्न कराया जायेगा. निमंत्रण बांटने में प्रमुख रूप से अधिवक्ता विनय पांडेय, पं मंजीत त्रिपाठी, भोली दुबे, संजय द्विवेदी, श्रीराम तिवारी, हरिनारायण तिवारी, वीरेंद्र पांडेय, डॉ अभय पांडेय, आमोद पांडेय समेत सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है