Gopalganj News : बिहार दिवस पर तीन दिनों तक कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन, आंबेडकर भवन में आयोजित होगा मुख्य समारोह

Gopalganj News : बिहार दिवस को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम दौर में की जा रही हैं. मुख्य कार्यक्रम शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं का स्टाॅल के माध्यम से प्रदर्शनी लगायी जायेगी.

By GURUDUTT NATH | March 18, 2025 10:18 PM

गोपालगंज. बिहार दिवस को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां अंतिम दौर में की जा रही हैं. मुख्य कार्यक्रम शहर के आंबेडकर भवन में आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं का स्टाॅल के माध्यम से प्रदर्शनी लगायी जायेगी. वहीं व्यंजन मेला भी लगेगा. इसमें जीविका की भूमिका प्रमुख होगी.

अतिथि के रूप में सांसद, विधायक, एमएलसी रहेंगे मौजूद

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में सांसद, विधायक, एमएलसी, जन प्रतिनिधियों को शामिल किया जायेगा. इसके अलावा सरकारी कार्यालयों के अधिकारी व कर्मी शामिल होंगे. कार्यक्रम 22 से 24 मार्च तक चलेगा. अभी इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तय होना बाकी है. इस वर्ष का बिहार दिवस समारोह “उन्नत बिहार, विकसित बिहार ” के थीम पर केंद्रित रहेगा, जो राज्य की प्रगति, समृद्धि और सांस्कृतिक धरोहर को उजागर करेगा. इसके लिए सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

स्कूली छात्रों को मिलेगा कार्यक्रम में मौका

पहले दिन स्कूली छात्र भी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. छात्रों की प्रतिभा को उभारने की तैयारी हो रही है. दूसरे दिन जिले के चयनित, तो तीसरे दिन बाहर के कलाकार कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे. अभी कलाकारों के चयन होना बाकी है. प्रशासन के स्तर पर लगातार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

प्रखंड स्तर से होगा छात्रों का चयन

जिले के स्कूलों में बुधवार से लेखन, निबंध, भाषण प्रतियोगिता व खेल-कूद में छात्रों का चयन शुरू हो जायेगा. वहां से चयन होकर आने वाले में जिलास्तर पर छात्रों का चयन किया जायेगा. उनको प्रशासन की ओर से भरपूर अवसर दिया जायेगा.

नीली रोशनी से जगमग होंगे शहर व गांव

बिहार दिवस के दिन 22 मार्च को शहर के सभी सरकारी भवनों व चौक- चौराहों को नीली रोशनी से सजाया जायेगा. उसी प्रकार प्रखंड कार्यालय, पंचायत कार्यालय, स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों को भी नीली रोशनी से सजाया जायेगा. वहीं शाम में कलेक्ट्रेट में रंगोली व दीपदान का कार्यक्रम होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है