आरबीएसके व बाल हृदय योजना से 14 बच्चों को मिला नया जीवन

गोपालगंज. बिहार सरकार की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं बाल हृदय योजना के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है.

By MANISH RAJ | January 9, 2026 7:23 PM

गोपालगंज. बिहार सरकार की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं बाल हृदय योजना के तहत जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को निःशुल्क इलाज का लाभ मिल रहा है. इसी क्रम में 08 व 09 जनवरी को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान पटना में 14 बच्चों का डिवाइस क्लोजर पद्धति से सफल उपचार किया गया. यह उपचार बिना चीर-फाड़ आधुनिक तकनीक से किया गया, जिससे बच्चों को शीघ्र लाभ मिला. उपचार संस्थान के निदेशक डॉ सुनील कुमार के मार्गदर्शन में तथा विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा संपन्न हुआ. अब तक 438 बच्चों का सफल इलाज हो चुका है. सरकारी प्रयासों से गरीब परिवारों के बच्चों के जीवन में नयी उम्मीद और मुस्कान लौट रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है