महुअवा को तीन विकेट से पराजित कर फाइनल में पहुंचा खालगांव
पंचदेवरी. प्रखंड के ब्रह्मचौरा खेल मैदान में पांच जनवरी से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-15 का पहला सेमीफाइनल मैच खालगांव व महुअवा के बीच खेला गया.
पंचदेवरी. प्रखंड के ब्रह्मचौरा खेल मैदान में पांच जनवरी से चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-15 का पहला सेमीफाइनल मैच खालगांव व महुअवा के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में खालगांव की टीम ने महुअवा को तीन विकेट से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया. इससे पूर्व मैच का उद्घाटन समाजसेवी रंजीत श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा व रंजीत तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. मैच में खालगांव की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी महुअवा की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाये. जवाब में खेलने उतरी खालगांव की टीम ने 13.3 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार महुअवा टीम के खिलाड़ी शबनम को दिया गया. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि शनिवार को प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सेमरिया व बनकटिया के बीच खेला जायेगा. मौके पर डुलडुल, अनिल सिंह, रंजीत श्रीवास्तव, हीरा अनमोल दुबे, विकास, विनोद, श्रीराम, लालू तिवारी समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य व काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
