वर्ष 2025 में यातायात नियम उल्लंघन पर कटे 56 हजार से अधिक चालान, 12.78 करोड़ रुपये वसूले

गोपालगंज. जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया.

By MANISH RAJ | January 9, 2026 6:54 PM

गोपालगंज. जिला पुलिस द्वारा वर्ष 2025 में यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया. इस दौरान वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 56,314 चालान काटे गये, जिनसे 12 करोड़ 78 लाख 83 हजार 158 रुपये की राशि वसूल की गयी. यह अभियान सड़क सुरक्षा, दुर्घटनाओं में कमी और यातायात नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से चलाया गया. जिले के विभिन्न थानों में की गयी कार्रवाई में ट्रैफिक थाना सबसे आगे रहा, जहां 14 हजार 326 चालान काटकर पांच करोड़ 66 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की गयी. वहीं एक अन्य इकाई द्वारा 19 हजार 723 चालान काटते हुए 2.88 करोड़ रुपये से अधिक की राशि वसूल की गयी. इसके अलावा सिधवलिया थाने में दो हजार 837 चालान, कुचायकोट में दो हजार 412, मांझा में एक हजार 965 और मीरगंज थाना क्षेत्र में दो हजार 233 चालान काटे गये. भोर थाने में 486, गोपालपुर में 402, कटेया में एक हजार 493, फुलवरिया में 478, श्रीपुर में एक हजार 14, थावे में एक हजार 23, मोहम्मदपुर में 719, उचकागांव में 437, विशंभरपुर में 1008, जादोपुर में एक हजार 297, बरौली में 778, नगर थाने में 1609, बैकुंठपुर में 300, जगतौली में 100 तथा ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय द्वारा 255 चालान काटे गये. हथुआ थाना क्षेत्र में भी कार्रवाई की गयी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन सभी के लिए अनिवार्य है. भविष्य में भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है