थावे जंक्शन से होकर गुजरने वालीं दो जोड़ी माघ मेला विशेष ट्रेनें हुईं निरस्त

थावे. रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से माघ मेला के अवसर पर चलायी जा रहीं दो जोड़ी मेला विशेष गाड़ियों को विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दिया है.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 9, 2026 7:01 PM

थावे. रेलवे प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से माघ मेला के अवसर पर चलायी जा रहीं दो जोड़ी मेला विशेष गाड़ियों को विभिन्न तिथियों में निरस्त कर दिया है. इससे माघ मेला में जाने वाले यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बढ़नी से 19, 20, 21, 24, 25, 26 जनवरी तथा 2, 3, 16 और 17 फरवरी को चलने वाली 05107 बढ़नी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वहीं प्रयागराज रामबाग से 20, 21, 22, 25, 26, 27 जनवरी तथा 3, 4, 17 और 18 फरवरी को चलने वाली 05108 प्रयागराज रामबाग-बढ़नी मेला विशेष गाड़ी भी निरस्त रहेगी. इसके अतिरिक्त झूसी से 9, 10, 11, 12, 13, 20, 21, 25 से 30 जनवरी तथा 3 से 14 और 17 फरवरी को चलने वाली 05101 झूसी-गाजीपुर सिटी-छपरा-थावे-सीवान-भटनी-मऊ-वाराणसी सिटी-झूसी रिंग रेल मेला विशेष गाड़ी भी निरस्त की गयी हैं. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पूर्व ट्रेनों की स्थिति की जानकारी लेने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है