फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में सर्वर फेल, किसानों ने किया हंगामा

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दौरान शुक्रवार को सर्वर बाधित रहने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 9, 2026 7:17 PM

फुलवरिया. फुलवरिया प्रखंड के विभिन्न पंचायत भवनों में चल रहे फार्मर रजिस्ट्री शिविर के दौरान शुक्रवार को सर्वर बाधित रहने से किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. सर्वर बार-बार डाउन होने के कारण पंजीकरण कार्य ठप रहा, जिससे कई जगहों पर नाराज किसानों ने हंगामा किया और कामकाज प्रभावित रहा. सबसे अधिक भीड़ चमारीपट्टी पंचायत भवन पर देखी गयी, जहां बड़ी संख्या में किसान सुबह से ही फार्मर रजिस्ट्री कराने पहुंचे थे. घंटों इंतजार के बावजूद सर्वर चालू नहीं होने पर किसानों का धैर्य जवाब देने लगा. किसानों का कहना था कि वे काम-धंधा छोड़कर शिविर में आये हैं, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण उन्हें बार-बार निराश होकर लौटना पड़ रहा है. शिविर में मौजूद कर्मियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया और सर्वर ठीक होते ही पंजीकरण शुरू करने का आश्वासन दिया. हालांकि बार-बार नेटवर्क फेल होने से स्थिति तनावपूर्ण बनी रही. किसानों ने प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था करने और सर्वर समस्या का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है