श्रीपुर के कंठी बथुआ गांव में आग से झोंपड़ी जलकर राख

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के कंठी बथुआ गांव में गुरुवार देर रात अचानक लगी आग से एक परिवार की मेहनत की कमाई जलकर राख हो गयी.

By AWEDHESH KUMAR RAJA | January 9, 2026 7:14 PM

फुलवरिया. श्रीपुर थाना क्षेत्र के कंठी बथुआ गांव में गुरुवार देर रात अचानक लगी आग से एक परिवार की मेहनत की कमाई जलकर राख हो गयी. घटना के समय घर के सभी सदस्य भोजन कर गहरी नींद में सो रहे थे. आग की चपेट में आकर घर के सामने रखा अनाज का बखार और झोंपड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गये. पीड़ित गृहस्वामी अमित कुमार शर्मा के अनुसार ठंड अधिक होने के कारण परिवार के सभी लोग घर के अंदर सो रहे थे. देर रात लगी आग की किसी को भनक नहीं लग सकी. शुक्रवार सुबह जब परिजन जागे तो बखार और झोंपड़ी को जलकर राख में तब्दील पाया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका. पीड़ित परिवार ने बताया कि आग में अनाज, घरेलू सामान समेत जरूरी वस्तुएं नष्ट हो गयी हैं, जिससे आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. मामले को लेकर सीओ वीरबल वरुण को लिखित आवेदन देकर मुआवजे की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है