आग तापते समय झुलसे बुजुर्ग, अस्पताल में चल रहा इलाज
गोपालगंज. सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सेंटर में आग तापने के दौरान एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गये.
गोपालगंज. सीवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के सेंटर में आग तापने के दौरान एक बुजुर्ग गंभीर रूप से झुलस गये. उन्हें इलाज के लिए परिजनों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल बुजुर्ग डॉमडा सेंटर के निवासी जमींदार प्रसाद के पुत्र मनोहर प्रसाद बताये गये हैं. ठंड से बचने के लिए मनोहर प्रसाद अपने घर के बाहर आग ताप रहे थे. इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह आग के काफी नजदीक गिर पड़े, जिससे उनके शरीर के कई हिस्से झुलस गये. घटना के बाद परिजनों में अफरा तफरी मच गयी और तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में डाक्टर द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
