जेएनयू के संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन बोर्ड में सदस्य बने डॉ उपेंद्र त्रिपाठी
बीएचयू के वेद विभाग के विभागाध्यक्ष रह चुके डॉ उपेंद्र त्रिपाठी को जेएनयू में संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन विद्यापीठ के अध्ययन बोर्ड की सदस्य मनोनीत किया गया है.
गोपालगंज. बीएचयू के वेद विभाग के अध्यक्ष रह चुके डॉ उपेंद्र त्रिपाठी को जेएनयू में संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन विद्यापीठ के अध्ययन बोर्ड की सदस्य मनोनीत किया गया है. जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के कुल सचिव प्रो रविकेश ने बुधवार को मनोनयन पत्र जारी कर अकादमिक परिषद के प्राधिकरण के अनुसार, कुलपति ने 01 अप्रैल 2025 से तीन वर्ष की अवधि के लिए संस्कृत एवं भारतीय अध्ययन संकाय के अध्ययन बोर्ड में सदस्य के रूप में नामित किया है. डॉ उपेंद्र त्रिपाठी कुचायकोट प्रखंड के ढेबवां गांव के रहने वाले स्व पं जगन्नाथ त्रिपाठी के पोता हैं. उनके इस मनोनयन पर जिले में हर्ष का माहौल है. डॉ त्रिपाठी के इस उपलब्धि पर सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन, विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय उर्फ पप्पू पांडेय, डॉ पंकज शुक्ला, बांसुरी वादक महर्षि अनिल शास्त्री ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
