फुलवरिया में 95 लोन और बिजली बिल बकायेदारों को सीओ ने थमाया नोटिस

फुलवरिया. प्रखंड के लोन एवं बिजली बिल का भुगतान लंबे समय से लंबित रखने वाले 95 बकायेदारों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है.

फुलवरिया. प्रखंड के लोन एवं बिजली बिल का भुगतान लंबे समय से लंबित रखने वाले 95 बकायेदारों पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. सोमवार को अंचल कार्यालय में सीओ बीरबल वरुण कुमार के आदेश पर सभी बकायेदारों के विरुद्ध सर्टिफिकेट नोटिस जारी कर दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि बिजली विभाग एवं विभिन्न बैंकों द्वारा बार-बार नोटिस देने के बावजूद भुगतान में लापरवाही बरती जा रही थी. बढ़ती शिकायतों को देखते हुए नियमानुसार यह कार्रवाई की गयी है. सीओ बीरबल वरुण कुमार ने स्पष्ट कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के बाद उसकी राशि समय पर लौटाना प्रत्येक लाभुक की जिम्मेदारी है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 20 दिसंबर तक बकाया राशि जमा नहीं की गयी तो संबंधित बकायेदारों के विरुद्ध वारंट जारी किया जायेगा. इसके बाद भी भुगतान में टालमटोल होने पर कुर्की-जब्ती सहित कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. प्रखंड प्रशासन ने सभी बकायेदारों से अपील करते हुए कहा है कि वे स्वयं पहल कर शीघ्र भुगतान करें, ताकि भविष्य में किसी कानूनी जटिलता का सामना नहीं करना पड़े. अधिकारियों ने बताया कि वसूली अभियान को तेज गति से चलाया जा रहा है और मॉनीटरिंग लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWEDHESH KUMAR RAJA

AWEDHESH KUMAR RAJA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >