बीएलओ आज लेंगे विधानसभा चुनाव की ऑनलाइन ट्रेनिंग, निर्वाचन विभाग ने छह विस क्षेत्र के 42 बीएलओ को किया चिह्नित
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. मंगलवार को बीएलओ ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग लेंगे.
गोपालगंज. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग के निर्देश पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. मंगलवार को बीएलओ ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग लेंगे. निर्वाचन विभाग के द्वारा गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के 42 बीएलओ को चिह्नित किया गया है, जिन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग देकर बिहार विधानसभा चुनाव के कार्य के लिए दक्ष बनाया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा ऑनलाइन ट्रेनिंग का आयोजन नयी दिल्ली से किया गया है, जिसमें गोपालगंज के 42 बीएलओ जुड़ेंगे. कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष से सभी बीएलओ ऑनलाइन ट्रेनिंग लेंगे. एक दिवसीय ट्रेनिंग मंगलवार, 29 अप्रैल को नौ बजे से जिलास्तर पर शुरू होगी. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग का यह पहला बैच ट्रेनिंग लेगा.
ट्रेनिंग के सफल संचालन की इन्हें मिली जिम्मेदारी
बिहार विधानसभा चुनाव की एकदिवसीय ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग के सफल संचालन की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सदर एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ शशि प्रकाश राय, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुशांत कुमार और कुचायकोट के बीडीओ सुनील कुमार मिश्रा को ट्रेनिंग सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी है.निर्वाचन शाखा मुहैया कराएगा ट्रेनिंग मेटेरियलजिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिला निर्वाचन शाखा के द्वारा सभी बीएलओ को ट्रेनिंग मेटेरियल के रूप में नोटपैड, कलम, क्लियर बैग, अल्पाहार, भोजन, पानी और चाय सहित सभी सामग्रियां मुहैया करायी जायेंगी, जिसकी तैयारी निर्वाचन शाखा के द्वारा कर ली गयी है.टेक्निकल टीम ने पूरी की ट्रेनिंग की तैयारी
बीएलओ के ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग को लेकर एनआइसी गोपालगंज और आइटी मैनेजर की टेक्निकल टीम के द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, ताकि ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग के दौरान किसी भी बीएलओ को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव की ऑनलाइन लाइव ट्रेनिंग बीएलओ सफलतापूर्वक प्राप्त कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
