gopalganj news : यहां तो कलेक्ट्रेट भी सुरक्षित नहीं, आपकी बाइक पर है चोरों की नजर

gopalganj news : चोरी का खुलासा करने में विफल पुलिस घटना को सत्य, लेकिन सूत्रहीन बताकर कर केस कर रहे क्लोजबाइक चोरी के बाद दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे पीड़ित चोरी की बाइक से शराब की हो रही तस्करी, पकड़ में नहीं आ रहा गैंग

By SHAILESH KUMAR | November 10, 2025 8:20 PM

गोपालगंज. जिले में वाहन चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही. बाइक चोरों के आगे पुलिस लाचार दिख रही है. बाइक चोरी की घटना के पीछे शराब तस्करों का बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है, जिसे पता लगाने में पुलिस के पसीने छूट रहे. खुलासा नहीं कर पाने से अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग उंगली उठाने लगे हैं.

चोर किसी न किसी इलाके में हर दिन वाहन उड़ा ले जा रहे हैं. अब तो कलेक्ट्रेट तक सुरक्षित नहीं है. जहां एसपी कार्यालय है. पुलिस की आवाजाही के बीच चोर बाइक को उड़ा ले जा रहे हैं. सरकारी कर्मी तक के वाहन चोरों के निशाने पर हैं. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों में वाहन चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है. कलेक्ट्रेट परिसर से लेकर अस्पताल चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, चिराई घर के आसपास इस साल अभी तक डेढ़ दर्जन से अधिक वाहनों की चोरी हो चुकी है.

जनवरी से अक्तूबर तक 27 चारपहिया वाहनों की चोरी

जनवरी से लेकर अक्तूबर माह तक चोरों ने जिले के विभिन्न इलाकों से 165 बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. 27 चारपहिया वाहन भी इस अवधि में चोरी की घटनाएं हुईं. इसके बावजूद पुलिस वाहन चोरी के बढ़ते मामले पर लगाम लगाने की कारगर व्यवस्था नहीं कर सकी है. वाहन चोरों की सक्रियता काफी बढ़ गयी है.

हर दूसरे दिन वाहन चोरी की वारदात

आंकड़े बताते हैं कि पूरे जिले में इस साल प्रत्येक 48 घंटे में वाहन चोरी की कोई न कोई घटना हुई है. दो-चार मामलों को छोड़ अधिकांश मामलों का खुलासा कर पाने में पुलिस अबतक विफल रही है. जिला मुख्यालय के साथ ही सुदूर ग्रामीण इलाकों में भी वाहन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हद तो यह कि कई वाहन चोरी के मामलों में चोरों का पता लगा पाने में विफल रहने पर पुलिस घटना को सत्य, लेकिन सूत्रहीन बताकर जांच बंद कर दे रही है. ऐसे में कई चोरी के मामले पुलिस की फाइलों में ही दफन होकर रह जाते हैं.

पुलिस कप्तान ने कहा- हो रही कार्रवाई

पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि बाइक चोरी की घटना को गंभीरता से लेकर पुलिस जांच कर रही है. कुछ गैंग पर काम चल रहा है. जल्दी ही परिणाम भी आने लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है