भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन सख्त, 75 लोगों को नोटिस जारी

भोरे. भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर सड़क किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है.

By GOVIND KUMAR | December 16, 2025 6:55 PM

भोरे. भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर सड़क किनारे किये गये अवैध अतिक्रमण को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है. लगातार लग रहे जाम और सड़क की चौड़ाई कम होने से आम लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अंचल प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया है. इस क्रम में सड़क किनारे अवैध रूप से कब्जा जमाये 75 अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया है. अंचलाधिकारी अनुभव राय ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद बुधवार को पूरे बाजार क्षेत्र और मुख्य पथ पर माइकिंग करायी जायेगी. लाउडस्पीकर के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दी जायेगी कि वे निर्धारित समय के भीतर सरकारी जमीन से अपना कब्जा स्वयं हटा लें. माइकिंग और नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी मशीन लगाकर अवैध कब्जा हटाया जायेगा. इस दौरान होने वाली किसी भी तरह की क्षति के लिए संबंधित अतिक्रमणकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है