नवादा में मॉब लिंचिंग के खिलाफ भोरे में माले का प्रतिवाद मार्च, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
भोरे. नवादा जिले के भट्टा गांव में हुई मो. अतहर हुसैन की मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में 16 दिसंबर को भाकपा और इंसाफ मंच के बैनर तले भोरे में जोरदार प्रतिवाद मार्च निकाला गया.
भोरे. नवादा जिले के भट्टा गांव में हुई मो. अतहर हुसैन की मॉब लिंचिंग की घटना के विरोध में 16 दिसंबर को भाकपा और इंसाफ मंच के बैनर तले भोरे में जोरदार प्रतिवाद मार्च निकाला गया. यह मार्च भोरे स्थित पार्टी कार्यालय से शुरू होकर खजुरहा नहर होते हुए भोरे चारमुहानी पहुंचा. यहां यह एक सभा में तब्दील हो गया. मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. जुलूस का नेतृत्व राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड संतराज सिंह कुशवाहा, प्रखंड सचिव सुभाष पटेल, जिला कमेटी सदस्य राघव प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र चौहान, प्रभात कुमार सिंह, शिवजी बीन, उपेंद्र गोंड और हलीम मियां ने किया. सभा को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि बिहार में कानून का राज कमजोर हो चुका है और भीड़तंत्र हावी है. उन्होंने अतहर हुसैन के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा देने और निर्दोष लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की. नेताओं ने कहा कि नफरत और दमन की राजनीति के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
