विधायक मिथिलेश तिवारी का भोरे में हुआ भव्य स्वागत, समर्थकों ने लड्डू से तौला
भोरे. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश तिवारी का विधायक बनने के बाद प्रथम भोरे आगमन पर मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया.
भोरे. बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मिथिलेश तिवारी का विधायक बनने के बाद प्रथम भोरे आगमन पर मंगलवार को भव्य स्वागत किया गया. स्थानीय केनरा बैंक परिसर में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं और समर्थकों के उत्साह का ठिकाना नहीं था. इस दौरान समर्थकों ने विधायक मिथिलेश तिवारी को तराजू पर बैठाकर लड्डू से तौलकर अपना स्नेह और सम्मान प्रकट किया. विधायक के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं और गाजे-बाजे के साथ उनकी अगवानी की. कार्यक्रम के दौरान पूरा परिसर समर्थकों की नारेबाजी से गूंज उठा. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक व भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के संयोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि मिथिलेश तिवारी के विधायक निर्वाचित होने के बाद यह उनका पहला भोरे दौरा था. इसे यादगार बनाने के लिए इस नागरिक अभिनंदन का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य रूप से कुंज बिहारी मिश्र, सत्यप्रकाश तिवारी, संतोष मिश्र, राजीव रंजन तिवारी, विवेकानंद पांडेय, रत्नेश राय, दुर्गेश्वर नाथ तिवारी और अरविंद सिंह समेत बड़ी संख्या में स्थानीय बुद्धिजीवी, व्यवसायी और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
