प्रहार दिवस के मौके पर स्वयंसेवकों ने युद्ध में शहीद वीरों को नमन किया

गोपालगंज: जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को प्रहार दिवस के उपलक्ष्य में शहर के मिंज स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया.

By Sanjay Kumar Abhay | December 16, 2025 7:02 PM

गोपालगंज: जिले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को प्रहार दिवस के उपलक्ष्य में शहर के मिंज स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें दर्जनों स्वयंसेवकों ने भाग लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रहार कर युद्ध में शहीद वीरों को नमन किया और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर 1971 में हुई जीत को याद किया. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 16 दिसंबर को मिली विजय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रहार दिवस के रूप में मनाता है. इस दिन पूरे देश में संघ की सभी शाखाओं पर स्वयंसेवक दंड का प्रहार करते हैं. बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शत्रु पक्ष के 93 हजार सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने सशस्त्र आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया था. इस दौरान कई भारतीय सैनिक भी शहीद हुए थे. उन्हीं शहीद सैनिकों के सम्मान में संघ विजय दिवस के रूप में प्रहार कर महायज्ञ का आयोजन करता है. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को संगठित, दृढ़ निश्चयी, शक्ति संपन्न और पुरुषार्थी बनाना है. संघ के बाल, तरुण, शिशु और प्रौढ़ स्वयंसेवक इस महायज्ञ में प्रहार लगाकर अपनी आहुति देते हैं तथा शहीद वीरों की शहादत को प्रणाम करते हैं. इस मौके पर जिला प्रचारक जीतेश कुमार, जिला संचालक अंजनी कुमार, नगर कार्यवाह अतुल गोयल, राजकरण गुप्ता, अभिषेक कुमार, राकेश कुमार, रवि जी, चंचल कुमार, कुश नारायण, राजेश वर्णवाल और अन्य स्वयंसेवक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है