मांझा में दो लेन बाइपास सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण के लिए जन सुनवाई आयोजित
मांझा. मांझा थाने के दानापुर एनएच-27 से तुरकाहा एनएच-531 तक प्रस्तावित दो लेन बाइपास सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया.
मांझा. मांझा थाने के दानापुर एनएच-27 से तुरकाहा एनएच-531 तक प्रस्तावित दो लेन बाइपास सड़क निर्माण को लेकर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया के तहत मंगलवार को जन सुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में चंद्रगुप्त इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के शोध सहायक की तीन सदस्यीय टीम ने परियोजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी ग्रामीणों के समक्ष रखी. टीम द्वारा प्रस्तावित बाइपास मार्ग, अधिग्रहण की जाने वाली भूमि की स्थिति, मुआवजा निर्धारण की प्रक्रिया तथा रैयतों के अधिकारियों ने सभी बिंदुओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि प्राप्त आपत्तियों का निष्पादन नियमानुसार पारदर्शी तरीके से किया जायेगा.अधिकारियों ने कहा कि प्रस्तावित बाइपास सड़क के निर्माण से क्षेत्र में यातायात का दबाव कम होगा, सड़क दुर्घटनाओं में कमी आयेगी और स्थानीय स्तर पर विकास को नयी गति मिलेगी. जन सुनवाई के दौरान प्राप्त सभी आपत्तियों एवं सुझावों को अभिलेख में दर्ज कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. टीम में सीआइएमपी के निदेशक प्रो देव सामंता, शोध सहायक तरुण राज पांडेय और गोपेश कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता इं शुभम मिश्रा शामिल थे. वहीं जनसुनवाई में अंचलाधिकारी मुन्ना कुमार, राजस्व कर्मी शशिभूषण सिंह, पंचायत प्रतिनिधि एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
