सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की ओर से 14 लघु व्यवसायियों को ₹30.50 लाख का मिला ऋण

कुचायकोट. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा-कुचायकोट में बैंक के ग्राहकों के साथ भव्य और दिव्य मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Sanjay Kumar Abhay | December 16, 2025 6:25 PM

कुचायकोट. सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा-कुचायकोट में बैंक के ग्राहकों के साथ भव्य और दिव्य मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष महेश राय द्वारा बैंक से जुड़कर आर्थिक विकास करने के लिए प्रेरित किया गया तथा बैंक से जुड़े 14 लघु व्यवसायियों को ₹30.50 लाख का सूक्ष्म ऋण वितरण किया गया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक लोकनाथ कुमार यादव सहित बैंक के कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में ग्राहक और पैक्स के अध्यक्ष उपस्थित रहे. इस अवसर पर अध्यक्ष ने बताया गया कि पैक्स द्वारा किसानों से सरकार के समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति का कार्य किया जा रहा है, जिसमें बैंक द्वारा ऋण संसाधन उपलब्ध कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है