कटेया में बाइक चोर गिरोह हुआ सक्रिय, एक माह में आठ बाइकों की हुई चोरी
कटेया. प्रखंड में इन दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. एक के बाद एक बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती ही जा रही हैं. बाइक चोर गिरोह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा है और पुलिस बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसने में नाकामयाब साबित हो रही है.
कटेया. प्रखंड में इन दिनों बाइक चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है. एक के बाद एक बाइक चोरी की घटनाएं सामने आती ही जा रही हैं. बाइक चोर गिरोह लगातार पुलिस को चुनौती दे रहा है और पुलिस बाइक चोर गिरोह पर शिकंजा कसने में नाकामयाब साबित हो रही है. एक माह में बाइक चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं. पुलिस अभी तक एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है. पीड़ितों की आस धीरे-धीरे खत्म हो रही है. पुलिस की कार्रवाई को देखकर अब लोग उम्मीद छोड़ चुके हैं कि उनकी बाइक कभी वापस मिलेगी. 18 मार्च की रात थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी अंकराज शर्मा उर्फ माखन शर्मा के रिश्तेदार की बाइक दरवाजे से चोरी कर ली गयी थी. 19 मार्च की रात थाना क्षेत्र के सहजनवा गांव निवासी रमेश कुमार सिंह के दरवाजे से उनकी बाइक चोरी हो गयी. 25 मार्च की शाम थाना क्षेत्र के सोता धरहरा गांव निवासी रवींद्र राम के दरवाजे से उनकी बाइक चोर चोरी कर ले उड़े. चोरों ने 9 अप्रैल को थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी रमाकांत पांडे की बाइक भी चोरी कर ली. 11 अप्रैल को थाना क्षेत्र के रुद्रपुर गांव निवासी विनोद कुमार पांडे की बाइक भी चोरी हो गयी. 25 अप्रैल को बाइक चोरी की एक और घटना सामने आ गयी. थाना क्षेत्र के भलूही दयाराम गांव निवासी विजय कुमार की बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी. इस मामले में भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस लगातार बाइक चोरी की घटनाओं में प्राथमिकी दर्ज कर रही है लेकिन चोरी की घटनाओं को रोकने और चोरों पर शिकंजा कसने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गयी. थानेदार इंस्पेक्टर रजनीश कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है. जल्दी ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
