चलंत ट्रांसफाॅर्मर दिलायेगा समस्या से मुक्ति
गोपालगंज : ट्रांसफार्मर जल गया है, तो चिंता छोड़िए, विभाग को खबर कीजिए, घंटों में समस्या से मुक्ति मिलेगी. जिले में इस समस्या से मुक्ति दिलायेगा चलंत ट्रांसफाॅर्मर. जिले में बिजली व्यवस्था ठीक करने के लिए नया चलंत ट्रांसफाॅर्मर आया है. इसका उपयोग केवल वहां होगा, जहां ट्रांसफाॅर्मर जल गया है. विभाग के अधिकारी जल्द वहां पहुंच कर बिजली सप्लाइ चालू कर देंगे और फिर नया ट्रांसफाॅर्मर आने के बाद इसको हटा लिया जायेगा. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि बिजली व्यवस्था भंग न हो. यह ट्रांसफाॅर्मर विभाग में पहुंच चुका है और विभाग इसके उपयोग के लिए तैयार है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चलंत ट्रांसफाॅर्मर आने से समय की बचत होगी . ट्रांसफाॅर्मर जलने की स्थिति में जल्द बदल दिया जायेगा तथा बाद में विभाग समय के अनुसार नया ट्रांसफाॅर्मर लगायेगा. इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा देर तक परेशानी नहीं होगी.
कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज