सुंदरपुर में वृद्धों के बीच कंबल वितरित, दिया गया सम्मान
कटेया. प्रखंड के सुंदरपुर गांव में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर वृद्धजनों के बीच कंबल वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया.
कटेया. प्रखंड के सुंदरपुर गांव में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर वृद्धजनों के बीच कंबल वितरित कर उन्हें सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर जिला जज से सेवानिवृत्त त्रिलोकी नाथ तिवारी ने कहा कि संस्कारों से ही व्यक्ति महान बनता है और समाज प्रगति की ओर बढ़ता है. उन्होंने कहा कि वृद्धजनों से ज्ञान, अनुभव और सामाजिक समरसता की सीख मिलती है, जिसे अपनाकर युवा पीढ़ी नये कीर्तिमान स्थापित कर सकती है. उन्होंने आगे कहा कि वृद्धों के अनुभव और मार्गदर्शन से ही परिवार, समाज और देश का समुचित विकास संभव है. वृद्धजन नयी पीढ़ी को संस्कार और मजबूती प्रदान करते हैं, इसलिए बच्चों का उनके प्रति विशेष लगाव होता है. कार्यक्रम के दौरान दर्जनों वृद्धजनों को कंबल देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर राधेश्याम तिवारी, शंभूनाथ तिवारी, स्वरूप तिवारी, अवधेश तिवारी, हरेराम तिवारी, तपेश्वर यादव, धुपन यादव, रामअवध प्रसाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
