gopalganj news : कटेया. प्रखंड क्षेत्र में माघ माह की अमावस्या पर आयोजित होने वाले ऐतिहासिक स्नान मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. तीन नदियों के संगम पर स्थित घूर्णाकुंड त्रिमुहानी में अमावस्या के दिन हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित करेंगे.
दुकानें सजने से मेला क्षेत्र में बढ़ी रौनक
मेला स्थल पर जलेबी, मिठाई की दुकानें, मीना बाजार, बच्चों के लिए झूले, खेल-तमाशे सहित अन्य आकर्षण लगाये गये हैं. स्नान मेला से दो दिन पूर्व ही दुकानों और खेल-तमाशों की शुरुआत हो गयी थी, जिससे मेला क्षेत्र में रौनक बढ़ गयी है. मंदिर कमेटी के सदस्य लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाये हुए हैं.हर गतिविधि पर पुलिस की है नजर
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. पुलिस बल की तैनाती मेला परिसर से लेकर खनुआ नदी के घाट तक कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि मेला क्षेत्र में हर गतिविधि पर पुलिस की नजर है. किसी भी श्रद्धालु के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन और समिति के संयुक्त प्रयास से शांतिपूर्ण और सुरक्षित स्नान मेला संपन्न कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है