gopalganj news : गोपालगंज. सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये एक आरोपित को पुलिस अभिरक्षा से एआइएआइएम के नेता ने भगाकर ले गये. इस कांड की जांच शुरू हो गया है. शनिवार की शाम नगर थाने के पुलिस मॉडल सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच की. इस दौरान अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों से भी घटना के संबंध में जानकारी ली. नगर थाने में चौकीदार ददन मांझी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उचकागांव थाने के चौकीदार द्वारा नगर थाने में दिये गये तहरीर में आरोप लगाया है कि गत 15 जनवरी को उचकागांव थाना क्षेत्र के दहीभत्ता गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान स्थानीय लोगों ने दहीभत्ता तकिया टोला निवासी स्व नूर आलम के पुत्र हुसैन मुराद उर्फ हुसैन अली को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया था. पुलिस ने घायल अवस्था में हुसैन मुराद को इलाज के लिए पहले स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे मॉडल सदर अस्पताल, गोपालगंज लाया गया. इसी दौरान एआइएमआइएम नेता एवं नगर थाना क्षेत्र के तकिया गांव निवासी अनस सलाम अपने 30-40 समर्थकों के साथ अस्पताल परिसर पहुंचे और हल्ला-गुल्ला करते हुए पुलिस अभिरक्षा में रहे हुसैन मुराद उर्फ हुसैन अली को जबरन अपने साथ लेकर चले गये. चौकीदार के शोर मचाने पर जब तक सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक सभी लोग युवक को लेकर फरार हो चुके थे. मामले में नगर थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है