-भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोष मोड़ पर किया प्रदर्शन -हल्ला बोल-पोल खोल के अंतर्गत बिजली का किया खुलासा फोटो नं-17 गोपालगंज. सोमवार को हाथ में कैंडल, लालटेन और इमरजेंसी लाइट लिये सैकड़ों युवकों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. शहर में बिजली की चरमराई व्यवस्था से लोग आक्रोशित हैं. सोमवार को शहर के घोष मोड़ पर भाजपा नगर अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू की अध्यक्षता में हल्ला बोल-पोल खोल कार्यक्रम के अंतर्गत बिजली की आपूर्ति की पोल खोली गयी. मौके पर दीपू ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि 24 घंटे बिजली दूंगा. अगर नहीं मिला, तो वोट मांगने नहीं आऊंगा. शहर में लोग 6 घंटे बिजली के लिए भी तरस रहे हैं. बिजली के लिए शहर मे हाहाकार मचा है, लेकिन न तो सरकार ध्यान दे रही है न प्रशासन. यहां बिजली की व्यवस्था चौपट है. बिजली कब आयेगी और जायेगी कहना मुश्किल है. यह जेनेरेटर संचालकों और बिजली विभाग की मिली भगत से हो रहा है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो भाजपा आंदोलन करेगी. प्रदर्शन में जिला पार्षद लखन तिवारी, प्रत्यूष कुमार प्रवीण, पीयूष कुमार, राकेश कुमार, सोनू कुमार, गोलू कुमार वर्णवाल, विक्की सिंह, अविनाश कश्यप, पंकज पासवान, पंकज सोनी, गोलू चौहान, पप्पू वर्णवाल, अवधेश वर्णवाल, राजेश वर्णवाल, सुनील कुमार गुप्ता, करण जीत सिंह, दिवाकर सिंह आदि उपस्थित थे.
कैंडल और लालटेन जला कर बिजली विभाग को दिखायी रौशनी
-भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोष मोड़ पर किया प्रदर्शन -हल्ला बोल-पोल खोल के अंतर्गत बिजली का किया खुलासा फोटो नं-17 गोपालगंज. सोमवार को हाथ में कैंडल, लालटेन और इमरजेंसी लाइट लिये सैकड़ों युवकों ने बिजली विभाग के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया. शहर में बिजली की चरमराई व्यवस्था से लोग आक्रोशित हैं. सोमवार को शहर के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है