विजयीपुर . विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी बाजार के विष्णुधाम पर हो रहे शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रवचन सुनने एवं रामलीला देखने के लिए उमड़ रही है. इस यज्ञ में लगे मेले में मौत का कुआं, ब्रेक डांस, जादू का सर्कस आकर्षक के केंद्र बने हैं. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के नोनापाकर एवं चरखिया मठ पर हो रहे हनुमंत यज्ञ में भी काफी संख्या में भीड़ जुट रही है. मुखिया अशोक गुप्ता ने बताया कि मुसहरी यज्ञ स्थान पर 27 अप्रैल की शाम देवी भगवती जागरण का आयोजन रखा गया है.
यज्ञ में उमड़ी रही भक्तों की भीड़
विजयीपुर . विजयीपुर प्रखंड के मुसहरी बाजार के विष्णुधाम पर हो रहे शतचंडी महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रवचन सुनने एवं रामलीला देखने के लिए उमड़ रही है. इस यज्ञ में लगे मेले में मौत का कुआं, ब्रेक डांस, जादू का सर्कस आकर्षक के केंद्र बने हैं. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के नोनापाकर एवं चरखिया मठ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है