मांझा . प्रखंड के पिपरा मे हुए डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हरपुर ने बरौली को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. विदित हो कि उक्त मुकाबले में बरौली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 39 रन बनाये. वहीं, हरपुर की टीम ने उक्त स्कोर को 5.4 ओवर में हीं हासिल कर लिया. इससे पहले टूर्नामेंट का उद्घाटन राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अब्दुल सत्तार उर्फ मुन्ना व मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रात्रि 1 बजे तक चला आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा रोशनी की व्यवस्था की गयी थी. मौके पर शाहिद अली सिद्दीकी, मुकेश राय, मुखिया अवधेश प्रसाद, मुखिया अशोक पटेल, अनिसुर रहमान मौजूद थे.
फाइनल मुकाबले में हरपुर ने बरौली को हराया
मांझा . प्रखंड के पिपरा मे हुए डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में हरपुर ने बरौली को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया. विदित हो कि उक्त मुकाबले में बरौली ने पहले खेलते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 39 रन बनाये. वहीं, हरपुर की टीम ने उक्त स्कोर को 5.4 ओवर में हीं हासिल कर लिया. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है