कुचायकोट : जनकपुर से राम जानकी विवाह यात्रा अयोध्या लौटने के दौरान जलालपुर पहंुचा. जहां पिछले एक माह से मठिया में बनाये जा रहे नव निर्मित हनुमान मंदिर के परिसर में भव्य स्वागत किया गया. महंथ पदम दास के नेतृत्व में इस धर्म यात्रा का भव्य स्वागत एवं अनुष्ठान किया गया. महंथ पदम दास के अलावे प्रमुख संत पदम दास के अलावे सुरेश दास जूना आखड़ा के निरंजन नंद सरस्वती, भगवान दास,कन्हैया दास, विहिप के धर्माचार्य अशोक तिवारी संयोजक सुनील जी, संगठन मंत्री जवाहर झा, विमल कुमार आदि मौजूद थे.
राम बरात यात्रा का भव्य हुआ स्वागत
कुचायकोट : जनकपुर से राम जानकी विवाह यात्रा अयोध्या लौटने के दौरान जलालपुर पहंुचा. जहां पिछले एक माह से मठिया में बनाये जा रहे नव निर्मित हनुमान मंदिर के परिसर में भव्य स्वागत किया गया. महंथ पदम दास के नेतृत्व में इस धर्म यात्रा का भव्य स्वागत एवं अनुष्ठान किया गया. महंथ पदम दास के […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है