दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस ने सीवान से आ रही बस में मारी टक्कर, 21 यात्री घायल

गोपालगंज : जिले के मांझा थाने के दानापुर गांव के पास एनएच-28 पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार में जा रही दो बसें टकरा गयीं. हादसे में महिला सहित 21 यात्री घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों में अफरातफरी के बीच चीख-पुकार मच गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 20, 2020 3:19 PM

गोपालगंज : जिले के मांझा थाने के दानापुर गांव के पास एनएच-28 पर सोमवार की दोपहर तेज रफ्तार में जा रही दो बसें टकरा गयीं. हादसे में महिला सहित 21 यात्री घायल हो गये. हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों में अफरातफरी के बीच चीख-पुकार मच गयी. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला और इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया. हादसे में घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की सुबह दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही बस और सीवान से अरेराज जा रही बस के बीच आगे निकलने की होड़ हो गयी. इसी बीच, पीछे से आ रहे ट्रक ने दिल्ली वाली बस में टक्कर मार दी. इसके बाद दिल्ली से आ रही बस अरेराज जा रही बस में टक्कर मार दी. तीन गाड़ियों के बीच आपस में टक्कर होने से करीब 21 यात्री घायल हो गये. दिल्ली से आनेवाली बस पर अधिकतर लोग मुजफ्फरपुर के रहनेवाले थे. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. उधर, मांझा थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बसों को जब्त कर लिया है. मांझा थानाध्यक्ष छोटन कुमार का कहना है कि हादसे की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version