बिहार : पांच जोड़ों ने दहेजमुक्त शादी कर पेश की मिसाल

भोरे : प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल लामीचौर के परिसर में पांच युवकों व युवतियों की जोड़ी ने दहेजमुक्त् शादी कर समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर प्रहार कर मिसाल पेश की. जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा स्कूल परिसर में दहेजमुक्त सामूहिक विवाह-संस्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें बिना दहेज के लेन-देन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2018 5:48 AM
भोरे : प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल लामीचौर के परिसर में पांच युवकों व युवतियों की जोड़ी ने दहेजमुक्त् शादी कर समाज से दहेज प्रथा जैसी कुरीति पर प्रहार कर मिसाल पेश की. जीवन ज्योति सेवा संस्था द्वारा स्कूल परिसर में दहेजमुक्त सामूहिक विवाह-संस्कार समारोह का आयोजन किया गया था. इसमें बिना दहेज के लेन-देन के ही पांच जोड़ी युवक-युवतियां शादी के बंधन में बंधकर एक-दूजे के हो गये.
समारोह में हुस्सेपुर पंचायत के दुबौलिया गांव के वीरेंद्र सिंह की पुत्री संगीता कुमारी की शादी कटेया थाने के कोईसा खुर्द गांव के मोतीलाल सिंह के पुत्र गोविंद कुमार सिंह, लामीचौर के दीनानाथ चौहान की पुत्री शीला कुमारी की शादी सिसवनिया गांव के संतोष चौहान के पुत्र रंगलाल चौहान, राजा राम मांझी की पुत्री निशा कुमारी की शादी कटेया थाने के गहनी गांव के रामकिशन मांझी के पुत्र रामप्रवेश मांझी, ठाकुर राम की पुत्री अंजनी कुमारी की शादी विजयपुर थाने के मंझरिया गांव के रामएकबाल राम के पुत्र राजकुमार राम और सकतौली गांव के कृपाल चौहान की पुत्री संदीपा कुमारी की शादी देवरिया जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र के जिगनी गांव के शिव कुमार चौहान के पुत्र प्रभंस चौहान के साथ संपन्न हुई.

Next Article

Exit mobile version