रामनवमी को लेकर बाजार में झंडों की बिक्री तेज

रामनवमी की खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजार पहुंच रहे हैं. राशन, कपड़े, मिठाई व झंडे की दुकान पर सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 5, 2025 5:37 PM

गुरुआ. रामनवमी की खरीदारी के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजार पहुंच रहे हैं. राशन, कपड़े, मिठाई व झंडे की दुकान पर सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है. इस दौरान बस स्टैंड से लेकर बीच बाजार तक चहल-पहल देखी गयी. वहीं सबसे अधिक लोग भगवा झंडे की खरीदारी कर रहे थे. रविवार को रामनवमी पूजन को लेकर देवी मंदिरों की साफ-सफाई भी तेजी से चल रही थी. इधर, गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, मुखिया पति सुरेंद्र कुमार यादव, दीपू यादव आदि ने लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से रामनवमी संपन्न कराने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है