जहरीले भोजन से किशोरी बेहोश, हालत में सुधार
जहरीले भोजन से किशोरी बेहोश, हालत में सुधार
प्रतिनिधि, गुरुआ गुरुआ प्रखंड की सीमा पर स्थित स्वामी बिगहा दमगड़वा गांव में जहरीले भोजन करने से 15 वर्षीय किशोरी बेहोश हो गयी. पीड़िता की पहचान शोभा कुमारी के रूप में की गयी है. घटना उस समय हुई, जब किशोरी अपने घर में भोजन कर रही थी. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ी. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के पूर्व उपसरपंच जगेश्वर यादव ने तत्परता दिखाते हुए किशोरी को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उसे भर्ती कर उपचार किया गया. बेहतर इलाज के बाद किशोरी की स्थिति सामान्य हो गयी. इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी हरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जहरीले भोजन करने के कारण किशोरी बेहोश हुई थी, फिलहाल वह खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
