कर्मचारी संघ ने सेवानिवृत्त 26 कर्मियों को दी विदाई
मगध विवि से 2023 और 2024 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित
मगध विवि से 2023 और 2024 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी संघ ने 2023 व 2024 में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के राधाकृष्णन सभागार में किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही, विशिष्ट अतिथि प्रतिकुलपति डॉ बीआरके सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके चौधरी, सीसीडीसी डॉ संजय कुमार तिवारी, पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो ब्रजेश कुमार राय, निदेशक दूरस्थ शिक्षा निदेशालय डॉ सुशील कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ बीके मंगलम, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, परीक्षा नियंत्रक, वित्त पदाधिकारी इंद्र कुमार सिंह शामिल रहे. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित व कुलगीत के साथ की. कर्मचारी संघ की ओर से सभी अतिथियों को बुद्ध मूर्ति, बुके और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार ने दिया. विदाई सह सम्मान समारोह में 26 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बैग, शाॅल, डायरी, छाता, पेन और रामायण व कुरान भेंट की गयी. मंच का संचालन महासचिव दीपक कुमार ने किया व अंत में धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष विकास रंजन वर्णवाल ने किया. कुलपति ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों की लंबी उम्र और सुखमय जीवन की कामना की. इस कार्यक्रम में संघ की ओर से सयुंक्त सचिव प्रमोद कुमार, सहायक सचिव रंजीत कुमार, सदस्य प्रमोद मिश्रा, दिलीप द्विवेदी, रमन सिंह, अमीरक यादव, विनोद दास, नाजिम के साथ कर्मियों में डॉ सुदर्शन राय, अमितेश प्रकाश, चौधरी रमन किशोर, मनोज सिंह सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित हुए. इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
