आरोपुर में तीन घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

चोरों ने पहले बंद घर को बनाया निशाना, फिर बगल के घरों में घुसे

By ROHIT KUMAR SINGH | January 6, 2026 6:28 PM

चोरों ने पहले बंद घर को बनाया निशाना, फिर बगल के घरों में घुसे प्रतिनिधि, वजीरगंज. प्रखंड की अमैठी पंचायत के आरोपुर गांव में चोरों ने धाबा बोला और सोमवार की देर रात तीन घरों में घुसकर लगभग तीन लाख रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. सबसे पहले चोरों ने पिंटू कुमार के बंद घर को निशाना बनाया और ताला तोड़कर घर में घुसे तथा कमरे में बक्से का ताला तोड़कर चोरी की. पीड़ित पिंटू कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी के पैर का इलाज गया जी में हो रहा है. इसके कारण हमलोग पूरे परिवार समेत गया जी गये हुए थे. चोरों ने इसी का फायदा उठाकर सबसे पहले मेरे घर में धावा बोला. घर के दो कमरों से लाखों रुपये के जेवर एवं कपड़ों की चोरी हुई है, जबकि अन्य कमरों का भी ताला तोड़ने का प्रयास चोरों ने किया था. वह नहीं टूटा. जेवर में सोने की सिकड़ी, अंगूठी और आधा किलोग्राम चांदी से बने जेवर है. इसके अलावा चोरों ने एक जोड़ी सोने की बाली भी चाेरी की है. चाचा भागीरथ प्रसाद के घर में भी चोर मेरे घर की छत से घुसकर चार्ज में लगे एक स्मार्टफोन की चोरी कर ली. जब मेरी बहन मोबाइल चार्जर से निकालने गयी, तो वह वहां नहीं था. इसके बाद चोरी होने की जानकारी मिली. उसके बाद मेरे चाचा सत्येंद्र प्रसाद के घर में भी चोर घुसे और उनका एक बैग चुरा लिया. इसमें 10 हजार रुपये थे. चोरों ने बैग को घर के बाहर ले जाकर खंगाला और उसमें रखे 10 हजार रुपये निकालकर बैग फेंक कर चले गये. पुलिस को दी गयी सूचना मुखिया अशोक पासवान ने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही थाने को सूचना दी गयी. इसके बाद पुलिस बल ने आकर मामले का जायजा लिया है. पुलिस अगर चाहे, तो टेक्निकल जांच कर मामले का उद्भेदन कर सकती है. क्योंकि, चोरों ने एक मोबाइल की भी चोरी की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है