बिहार के मुख्य सचिव आज आयेंगे आमस

उत्तर कोयल नहर परियोजना की करेंगे जांच

By ROHIT KUMAR SINGH | January 6, 2026 7:02 PM

उत्तर कोयल नहर परियोजना की करेंगे जांच फोटो-गया-आमस-01- आमस में हेलीपैड के लिए स्थल निरीक्षण करते डीएम प्रतिनिधि, आमस बिहार के मुख्य सचिव मंगलवार को हेलिकाॅप्टर से आमस आयेंगे और उत्तर कोयल नहर परियोजना की जांच करेंगे. आमस बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि सोमवार की शाम गया के डीएम शशांक शुभंकर आमस पहुंचे और गंगटी मैदान में हेलिपैड बनाने को लेकर स्थल निरीक्षण किये. इसके अलावा बुधौल के समीप भी गये, जहां से उत्तर कोयल नहर गुजरी है. बीडीओ ने बताया कि सूचना के मुताबिक उत्तर कोयल नहर परियोजना को लेकर मुख्य सचिव आमस और गुरुआ क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे. डीएम के आने की सूचना पर शेरघाटी एसडीओ मनीष कुमार, आमस सीओ अरशद मदनी, आमस पंचायत के मुखिया मनोज यादव और कई इंजीनियर आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है