सीएम के घोषित योजनाओं में काम शुरू
डीएम ने कहा, काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
गया जी में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने की थी कई घोषितएं
डीएम ने कहा, काम में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
वरीय संवाददाता, गया जी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जिले में कई विकास योजनाओं को पूरी करने की घोषणा की गयी थी. उक्त घोषणा को लेकर डीएम शशांक शुभंकर ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. कहा कि समय पर सभी योजनाओं को पूरा हर हाल में करना है. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. संबंधित योजनाओं के लिए भूमि अर्जन के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित गति से करें. ताकि, ससमय योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व सहित संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रतिदिन भूमि अर्जन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कराएं. बता दें कि 13 फरवरी 2025 को प्रगति यात्रा के दौरान गया जिले के विकास को लेकर 13 घोषणाएं की गयी थीं. इसकी स्वीकृति सरकार की ओर से दे दी गयी है. बैठक में बताया गया कि इमामगंज प्रखंड में मोरहर नदी पर कोठी वीयर का निर्माण किया जा रहा है. इस योजना का काम जल संसाधन विभाग करा रहा है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है और एक से दो दिन में काम शुरू कर दिया जायेगा.इमामगंज प्रखंड के लावावार एवं सोनदाहा बांध का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. योजना का काम लघु जल संसाधन विभाग करा रहा है. टेंडर के बाद काम शुरू कर दिया गया है. अगस्त 2026 तक पूरा हो जायेगा. बसतपुर वीयर से लोदीपुर तक पइन का जीर्णोद्धार, पुलिया का चौड़ीकरण और पइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है. यहां काम शुरू कर दिया गया है. इसमें बिजली पोल को हटाने का निर्देश डीएम ने दिया है. शहर में घुघरीटांड़ व मुफ्फसिल मोड़ के पास फ्लाइओवर बनाने के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए कागजी कार्रवाई पूरी की गयी है. डीएम ने कहा कि इसमें काफी देरी हो रही है. संबंधित विभाग के अधिकारी तक नहीं पहुंचे हैं, उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाये.
अन्य योजनाओं की भी हुई समीक्षा
बैठक में बताया गया कि गया-परैया-गुरारू होते औरंगाबाद-रफीगंज को जोड़ने वाले पथ का चौड़ीकरण किया जा रहा है. इस योजना का कार्य पथ निर्माण विभाग शेरघाटी की ओर कराया जा रहा है. टेंडर के बाद काम शुरू कर दिया गया है. तीन किमी काम पूरा हो चका है. इमामगंज प्रखंड के कोठी से सलैया होते झारखंड को जोड़ने वाले पथ को चौड़ीकरण किया जा रहा है. 24 किमी की सड़क में तीन किमी का काम किया गया है. शेष तेजी से निर्माण कराया जा रहा है. बेल्थू गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण किया जाना है. सरकारी जमीन उपर्युक्त नहीं होने से दुर्बे नगर में जमीन चिह्नित कर काम शुरू कर दिया गया है. कंडी नवादा व सिलौंजा में दो पार्कों का निर्माण किया जा रहा है. पार्क का निर्माण शुरू कर दिया गया है. अतरी, कोंच, गया सदर, टेकारी, डुमरिया, परैया, फतेहपुर, बाराचट्टी, मानपुर, वजीरगंज, आमस, मोहनपुर, गुरारू व बांकेबाजार में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण किया जा रहा है. इसमें आठ जगहों पर काम शुरू कर दिया गया है.
ओवरब्रिज का जल्द होगा काम शुरू
गया रेलवे स्टेशन से रामशिला जाने वाले पथ में बागेश्वरी रेलवे गुमटी पर रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जाना है. विभाग को भू-अर्जन की अधियाचन का कागजात जमा करा दिया गया है. भूमि अधिग्रहण नहीं हो सकी है. बेला-पनारी रोड से शाकिर बिगहा तक पथ का चौड़ीकरण किया जाना है. इसमें 12 किलोमीटर सड़क में से पांच किलोमीटर सड़क का निर्माण हो गया है. बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत ग्राम बारा में बड़की व मंझियावां नदियों पर पुल का निर्माण किया जाना है. काम शुरू कर दिया गया है. इमामगंज में डिग्री कॉलेज की स्थापना की जा रही है. इसमें काम शुरू कर दिया गया है. डीएम ने निर्देश दिया कि उपर्युक्त योजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं, सभी पदाधिकारी पूरी रुचि के साथ निर्धारित समय-सीमा के अंदर योजनाओं को पूर्ण कराएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
