मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

मारपीट मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

By ROHIT KUMAR SINGH | January 6, 2026 6:37 PM

प्रतिनिधि, शेरघाटी. शेरघाटी थाना क्षेत्र में मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि बीते दिनों थाना क्षेत्र में आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई थी, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. आवेदन के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपितों की पहचान की गयी. पुलिस जांच में उपहारा, औरंगाबाद निवासी रंजन कुमार उर्फ साहेब कुमार और छोटू कुमार, निवासी रामपुर, जिला अरवल का नाम सामने आया. दोनों पर आपसी विवाद के दौरान मारपीट करने का आरोप था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाएं रखने के लिए आगे भी ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है