परैया प्रीमियर लीग का हुआ शुभारंभ, नींबू इलेवन ने मैच जीता
परैया प्रीमियर लीग सीजन टू का शुभारंभ जदयू वरिष्ठ नेता पुष्पेंदु पुष्प व अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.
परैया. प्रखंड स्थित अशोक उच्च विद्यालय मैदान में रविवार दोपहर परैया प्रीमियर लीग सीजन टू का शुभारंभ जदयू वरिष्ठ नेता पुष्पेंदु पुष्प व अजमतगंज मुखिया सुनील कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. टूर्नामेंट का पहला मैच नींबू इलेवेन गया व बीडीसी गया के बीच खेला गया. टॉस जीतकर नींबू इलेवन ने बल्लेबाजी का निर्णय लिया. निर्धारित 14 ओवर में 202 रन बनाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीडीसी की टीम 14 ओवर में 133 रन बना पायी. इसके बाद नीबू इलेवेन को विजेता घोषित किया गया. उपस्थित समाजसेवी रवि भूषण पाल ने विजेता टीम से चुने गये मैन ऑफ द मैच सूर्या कुमार को 76 रनों की पारी के लिए पुरस्कृत किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू गुप्ता व अमरेंद्र सिंह, सदस्य सौरभ गुप्ता, मुकेश कुमार, आकाश कुमार, रविकांत ठाकुर, लक्की कुमार, मोहित कुमार, टेनि, सरयू आदि को अतिथियों ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
