Gaya News : बोधगया में सरकारी जमीनों की घेराबंदी करायेगा नगर पर्षद

Gaya News : बोधगया नगर पर्षद की बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया गया कि नगर पर्षद क्षेत्र में सरकारी खाली पड़ी जमीनों की घेराबंदी करायी जायेगी.

By PRANJAL PANDEY | April 16, 2025 11:08 PM

बोधगया. बोधगया नगर पर्षद की बुधवार को हुई बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया गया कि नगर पर्षद क्षेत्र में सरकारी खाली पड़ी जमीनों की घेराबंदी करायी जायेगी. नगर पर्षद की सभापति ललिता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह भी निर्णय किया गया कि नल-जल योजना का रख-रखाव आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से किया जायेगा. गर्मी को देखते हुए नगर क्षेत्र में बोरिंग कराने व प्याऊ का निर्माण कराते हुए बरसात से पहले नालियों पर टूटे हुए ढक्कनों को बनाने व सभी पइन के साथ छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने का भी निर्णय किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने बताया कि बोर्ड की बैठक में यह भी निर्णय किया गया है कि बोधगया में बेहतर साफ-सफाई को लेकर जेसीबी सक्शन मशीन व हाइवा की खरीद करनी होगी. मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए एक फॉगिंग मशीन वाली गाड़ी की खरीद करनी होगी व बोधगया के सभी वार्डों में बंद पड़े व खराब लाइटों को दुरुस्त करने का भी निर्णय किया गया. बैठक में नगर प्रबंधक प्रिय रंजन सहित वार्ड पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है