एमयू को शिखर पर पहुंचाने के लिए हरसंभव सहयोग करेगी सरकार : सीएम
गया न्यूज : मुख्यमंत्री से मिले मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही
गया न्यूज :
मुख्यमंत्री से मिले मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही
वरीय संवाददाता, बोधगया.
मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपी शाही ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार भेंट की. कुलपति प्रो शाही ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में हो रही हालिया अकादमिक उपलब्धियों, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों, शोध परियोजनाओं, नवाचार केंद्रों तथा नयी शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन से अवगत कराया. विशेष रूप से विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित एमएसएमइ ट्रेनिंग सेंटर और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआइ) उत्कृष्टता केंद्र जैसे अभिनव प्रयासों को मुख्यमंत्री ने अत्यंत सराहनीय बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय बिहार की शैक्षणिक आत्मा है और इसे राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्टता के शिखर पर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने विश्वविद्यालय के नवाचारों को बिहार के शैक्षणिक पुनर्जागरण की दिशा में प्रेरक कदम बताते हुए कुलपति प्रो शाही के नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की. मुख्यमंत्री से कुलपति की यह मुलाकात निश्चय ही मगध विश्वविद्यालय को ज्ञान के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करने के प्रयासों को गति प्रदान करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
